WhatsApp लाया नया फीचर्स, अब सेल्फी से बनाएं अपने खुद के स्टिकर्स

WhatsApp के लेटेस्ट अपडेट में यूजर्स के लिए कई शानदार फीचर्स पेश किए हैं। अब आप सीधे अपने फोन के कैमरे से सेल्फी लेकर उसे मजेदार स्टिकर में बदल सकते हैं। इसके अलावा, ऐप में नए कैमरा इफेक्ट्स, स्टिकर पैक शेयर करने का ऑप्शन और मैसेज पर तेजी से रिप्लाई करने का फीचर भी जोड़ा गया है।

नए अपडेट में आए ढेरों फीचर्स

ये सभी नए फीचर्स एंड्रॉइड और iOS के लेटेस्ट वर्जन पर उपलब्ध हैं। हालांकि, अभी तक वेब और डेस्कटॉप वर्जन पर ये फीचर्स कब उपलब्ध होंगे इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

नया कैमरा इफेक्ट्स

पहले, WhatsApp ने वीडियो कॉल के दौरान इस्तेमाल होने वाले 30 से अधिक नए कैमरा इफेक्ट्स और बैकग्राउंड्स जारी किया था, अब ये इफेक्ट्स आपके फोन के डिफ़ॉल्ट कैमरा में भी उपलब्ध है। आप इन फिल्टर्स का इस्तेमाल करके फोटो क्लिक कर सकते हैं और उन्हें सीधे चैट, ग्रुप या स्टेटस अपडेट पर शेयर कर सकते हैं। इन इफेक्ट्स में बैकग्राउंड रिप्लेसमेंट, फेस के लिए फिल्टर्स, एड-ऑन इमोजी और बहुत कुछ शामिल किया गया है। जब आप WhatsApp में कैमरा ओपन करेंगे, तो आप इन नए फिल्टर बटन से इन्हें आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

सेल्फी से बनाएं स्टिकर्स

अब आप अपने फोन के कैमरे का इस्तेमाल करके सीधे WhatsApp पर नए स्टिकर्स बना सकते हैं। इसके लिए आपको “Sticker” > “Create” > “Camera” पर जाना होगा। आप फ्रंट कैमरा या रियर कैमरा का इस्तेमाल करके एक नई तस्वीर क्लिक कर सकते हैं, जिसे फिर स्टिकर में कन्वर्ट किया जाएगा। आप अपने स्टिकर में टेक्स्ट, इमोजी और अन्य एलिमेंट्स भी जोड़ सकते हैं, क्योंकि ऐप आपको स्टिकर सेव करने से पहले उसे एडिट करने के लिए कई सारे ऑप्शंस देता है। एक बार स्टिकर तैयार हो जाने के बाद, आप इसे अपने फेवरेट्स में सेव कर सकते हैं और किसी भी WhatsApp कॉन्टैक्ट के साथ शेयर कर सकते हैं। फिलहाल, यह फीचर केवल एंड्रॉइड पर उपलब्ध है, लेकिन WhatsApp ने कहा है कि इसे जल्द ही iOS पर भी रोल आउट किया जाएगा।

स्टिकर पैक शेयर करें

WhatsApp ने अब स्टिकर पैक्स को सीधे चैट में शेयर करने का ऑप्शन भी पेश किया है। आप स्टिकर पैक को ओपन करें और टॉप राइट कॉर्नर में शेयर बटन पर क्लिक करें। यह पैक किसी भी चैट में एक WhatsApp लिंक के रूप में शेयर किया जाएगा। रिसीवर इस लिंक पर क्लिक करके स्टिकर पैक देख सकता है और उसे अपने कलेक्शन में जोड़ सकता है।

अब तेजी से रिप्लाई हुआ आसान

WhatsApp ने मैसेज पर रिप्लाई करना और भी आसान बन गया है। अब आपको किसी मैसेज पर ज्यादा देर तक प्रेस करने की जरूरत नहीं है, बस मैसेज पर डबल टैप करने पर रिएक्शन मेनू दिखाई देगा। यह फीचर सिंगल चैट्स और ग्रुप चैट्स दोनों में काम करता है।

इस बात पर खास ध्यान दीजियेगा, हो सकता है कि आपके पास WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन हो, फिर भी आप इन नए फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। यह एक आम बात है क्योंकि कुछ फीचर्स को कुछ डिवाइस पर एक्टिवेट होने में थोड़ा समय लग सकता है। इसके लिए अगले अपडेट का इंतजार कर सकते हैं।

Share it on:

Leave a Comment