प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का सर्वे फॉर्म 2025: प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना (PMAY-G) के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब खासकर के बेघर परिवारों को पक्के मकान प्रदान किये जाते है. यह योजना काफी पुरानी है जिसका लाभ काफी लोग ले चुके हैं. इस योजना के तहत सरकार ने एक डिजिटल प्रक्रिया शुरू की है, जिससे आवेदक आसानी से आवेदन कर सकते हैं. इस प्रक्रिया का नाम PM Gramin Awas Survey Form 2025 रखा गया है जिसे केवल ऑनलाइन मोबाइल एप्प के माध्यम से भर कर वित्तीय सहायता प्राप्त की जा सकती है.
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सर्वे फॉर्म 2025
PM Gramin Awas Survey Form (प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सर्वे फॉर्म) मोबाइल ऐप्लिकेशन के माध्यम से ग्रामीण इलाके के पात्र नागरिकों को योजना में आवेदन की सुविधा देता है. यह आवास सहायक या पंचायत सेवक के माध्यम से भी भरा जा सकता है. यह ऐप ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है, जिसमें आधार और बायोमेट्रिक के जरिए आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाया गया है. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का उदेश्य गरीब खासकर के बेघर परिवारों को पक्के मकान प्रदान करना है. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सर्वे फॉर्म 2025 द्वारा ग्रामीण आवास योजना की आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाया गया है जिससे आवेदन करने में किसी भी ग्रामीण व्यक्ति को परेशानी का सामना न करना पड़े.
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का सार
योजना का नाम | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना |
शुरुआत | केंद्र सरकार द्वारा |
संबंधित विभाग | ग्रामीण विकास मंत्रालय |
योग्य लाभार्थी | ग्रामीण क्षेत्रों के बेघर नागरिक |
उद्देश्य | बेघर नागरिकों को पक्का माकन |
वित्तीय सहायता | ₹ 1,20,000 रुपए से ₹ 1,30,000 तक |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
वेबसाइट | pmayg.nic.in |
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की पात्रता क्या है?
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए. आवेदक के परिवार में कोई सदस्य सरकारी नौकरी में न हो तथा पहले से इस योजना का लाभ नहीं लिए हुए हो. इस बार योजना का लाभ देने के लिए पात्रता में संशोधन किया गया है. पहले जिनकी आय 10 हजार रुपए प्रति महीना के साथ ही बाइक, मोबाइल और फ्रिज होता था, उन्हें अयोग्य माना जाता था. लेकिन अब ऐसे लोगों को पीएम आवास के लिए योग्य माना जाएगा. अगर मासिक आय 15 हजार रूपये तक भी हो तो कोई दिक्कत नहीं है. इस योजना में महिलाओं, विधवाओं, दिव्यांगों और अनुसूचित जाति/जनजाति को प्राथमिकता दी जाएगी. आवेदक के पास बचत बैंक खाता, आधार और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है.
- आवेदक भारत का मूल निवासी हो.
- परिवार की मासिक आय 15 हजार रूपये तक.
- आवेदक के पास कच्चा मकान या आवासहीन होना चाहिए.
- परिवार में कोई सदस्य सरकारी नौकरी में न हो.
- महिलाओं, विधवाओं, दिव्यांगों और अनुसूचित जाति/जनजाति को प्राथमिकता दी जाएगी.
- आवेदक के पास बचत बैंक खाता, आधार और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है.
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के जरूरी दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- बीपीएल राशन कार्ड
- जॉब कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बचत खता पासबुक
- मोबाइल नंबर
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का सर्वे फॉर्म कैसे भरे ?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाना होगा.
- उसके बाद “Download the Mobile App for Survey and Registration for PMAY-G” लिंक पर क्लिक करना होगा.
- मोबाइल ऐप डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
- रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद आवास सर्वे ऐप में लॉगिन करें.
- PM Gramin Awas Survey Form 2025 भरें.
- सभी जानकारियां देने के बाद फॉर्म सबमिट करें.
- फॉर्म सबमिट करने के बाद आप Acknowledgment Receipt डाउनलोड कर सकते है.
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सर्वे फॉर्म 2025 के लाभ
अगर आप PM Gramin Awas Survey Form 2025 भरते है और योग्य पाए जाते है तो इसके माध्यम से आपको आवास उपलब्ध कराया जायेगा जिसकी रकम आपके बैंक खाते में सीधे DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से मिलेगी. सर्कार ने बिचौलियों को हटाने का हर संभव प्रयास किया है ताकि इस योजना में मिलने वाली रकम का इस्तेमाल केवल लाभार्थी ही कर सके.