Karan Veer Mehra Biography: करणवीर मेहरा कौन हैं? Big Boss 18 के विजेता ट्रॉफ़ी के साथ जीते 50 लाख रुपये?

चर्चित रियालिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले रविवार 19 जनवरी 2025 को हुआ जिसमे बिग बॉस 18 के विजेता बने करणवीर मेहरा. बिग बॉस 18 के इस सीजन में विजेता करणवीर मेहरा को 50 लाख रूपये के कैश पुरस्कार के साथ एक चमचमाती ट्रॉफ़ी दी गई. शुरुआत में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं था लेकिन अंत में आते-आते उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया जिसकी वजह से वह बिग बॉस 18 के विजेता घोषित हुए.

करणवीर मेहरा कौन हैं?

Karan Veer Mehra Biography: करणवीर मेहरा भारतीय टेलिविज़न में बतौर अभिनेता हैं. इनका जन्म 28 दिसंबर 1977 को हुआ था. इनके सोशल मीडिया प्रोफाइल के मुताबिक इन्होने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढाई की है. करणवीर मेहरा ने सोनी सब टीवी के लिए काफी दिनों तक काम किया है. इसके अलावा उन्होंने कई सारी बॉलीवुड फिल्म जैसे रागिनी MMS2, ब्लड मनी, बदमाशियां आदि में भी काम किया है. आपको बता दे कि करणवीर मेहरा खतरों के खिलाड़ी 14 के विजेता भी रहे है. Big Boss 18 के विजेता ट्रॉफ़ी के साथ करणवीर मेहरा ने 50 लाख रुपये भी जीते. बिग बॉस 18 के फ़र्स्ट रनर अप विवियन डीसेना रहे, जबकि रजत दलाल जिनकी जीत का दावा काफी लोग कर रहे थे वो तीसरे नंबर पर रहे.

करणवीर मेहरा कितने संपत्ति के हैं मालिक?

Karan Veer Mehra Income: Big Boss 18 के विजेता ट्रॉफ़ी के साथ करणवीर मेहरा ने 50 लाख रुपये भी जीते. इसके अलावा शो के दौरान उन्होंने हर हफ्ते 2 लाख रूपये कमाए है, जो कि कुल मिलाकर 30 लाख रूपये होते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक करणवीर मेहरा की कुल संपत्ति लगभग 12 करोड़ रूपये है. (newsmink.com इस बात की पुष्टि नहीं करता है)

करणवीर मेहरा के कितने फ़ॉलोवर्स ?

करणवीर मेहरा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जो काफी वायरल हो रही है, इस तस्वीर में बिग बॉस 18 ट्रॉफी के साथ एक तरफ उनकी माँ तो दूसरी तरफ उनकी बहन मौजूद है. करणवीर मेहरा के instagram प्रोफाइल पर 8 लाख से अधिक फ़ॉलोवर्स हैं.

Share it on:

Leave a Comment