रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने CEN 08/2024 के तहत 7वें वेतन आयोग के अनुसार लेवल 1 के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के माध्यम से पूरे भारत के विभिन्न रेलवे जोनों में 32,438 रिक्त पद भरे जाएंगे. RRB Group D 2025 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 है.
सभी आरआरबी वेबसाइटों पर आरआरबी ग्रुप डी ऑनलाइन आवेदन 2025 का लिंक दे दिया गया है. आवेदक इस लिंक rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन शुल्क, महत्वपूर्ण दस्तावेज और RRB Group D Online Form भरने का पूरा तरीका आप नीचे दिए गए पोस्ट के माध्यम से जान सकते है.
RRB Group D Online Form 2025
आरआरबी ग्रुप डी 2025 के फॉर्म भरने के लिए आपको बस दिए गए लिंक पर लॉगिन करना है और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी है. आवेदन करने से पहले आपको अपने आवश्यक दस्तावेज, फोटो, हस्ताक्षर बैंक डिटेल्स रखने होंगे जो फॉर्म भरते वक्त आपसे मांग जा सकते हैं. आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा. उम्मीदवार अपने रेलवे जोन के अनुसार या जहाँ भारती होने चाहते है वहां आवेदन कर सकते हैं. अगर आपका आवेदन स्वीकृत हुआ तो आपको निर्धारित तिथि पर कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियां : RRB Group D 2025 Important Date
अधिसूचना जारी होने की तिथि | 28 दिसंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 (रोजगार समाचार) |
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि | 23 जनवरी 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 22 फरवरी 2025 (रात 11:59 बजे तक) |
आवेदन फीस भुगतान की अंतिम तिथि | 24 फरवरी 2025 |
आवश्यक दस्तावेज : RRB Group D 2025 Important Documents
आवेदन पत्र भरते समय अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज़ों में पासपोर्ट आकार की फोटो, हस्ताक्षर और सभी आवश्यक प्रमाण पत्र शामिल हैं. इनका आकर और फॉर्मेट किस प्रकार का होगा यह नीचे बताया गया है.
दस्तावेज़ | फॉर्मेट | साइज़ | अन्य जानकारी |
फोटो | .jpeg/.jpg | 15-40 kb | 100 DPI पर स्कैन |
हस्ताक्षर | .jpeg/.jpg | 10-20 kb | सादे कागज पर ब्लैक पेन से |
आवेदन शुल्क : RRB Group D 2025 Payment
आवेदन शुल्क का भुगतान केवल डेबिट/क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई / QR कोड आदि के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले ही अपना ऑनलाइन आवेदन पंजीकृत कर लें, ताकि अंतिम समय में होने वाली भीड़-भाड़ से बचा जा सके, या ऑनलाइन पंजीकरण के अंतिम दिनों में भारी ट्रैफिक के कारण वेबसाइट बंद होने या सर्वर प्रॉब्लम जैसे संभावित समस्याओं से बच सकें.
श्रेणी | आवेदन शुल्क | रिफंड |
सभी उम्मीदवार (सामान्य, ओबीसी ) | ₹ 500/- | बैंक शुल्सीक काट कर सीबीटी के बाद ₹400 वापस |
पीडब्ल्यूबीडी, महिला, ट्रांसजेंडर, भूतपूर्व सैनिक, एससी/एसटी, अल्पसंख्यक, ईबीसी | ₹ 250/- | बैंक शुल्क काट कर सीबीटी के बाद पूरा वापस |
योग्यता मानदंड : RRB Group D Eligibility
आरआरबी ग्रुप डी पात्रता/योग्यता मानदंड में आयु सीमा, योग्यता, राष्ट्रीयता और चिकित्सा मानक शामिल हैं. उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होना चाहिए, आयु न्यूनतम 18 और अधिकतम 36 वर्ष (1 जनवरी 2025 के अनुसार) के बीच होनी चाहिए और कम से कम 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
मानदंड | विवरण |
शैक्षणिक योग्यता | 10वीं पास, आईटीआई प्रमाणीकरण, या समकक्ष योग्यता, या एनसीवीटी द्वारा जारी राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र (एनएसी) |
आयु सीमा (01/01/2025 तक) | न्यूनतम आयु: 18 वर्ष अधिकतम आयु: 36 वर्ष |
राष्ट्रीयता | भारत का नागरिक |
रेलवे ग्रुप डी रिक्तियां 2025 : RRB Group D Vacancy
आरआरबी ने RRB Group D Vacacny 2025 की घोषणा की है जिसमे सभी रेलवे जोन और पीयू को मिलाकर कुल रिक्तियां 32,438 हैं. इस बार रिक्तियां इन पदों पर है- पॉइंट्समैन, असिस्टेंट, ट्रैक मेंटेनर, असिस्टेंट लोको शेड, असिस्टेंट ऑपरेशन और मैकेनिकल, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, ट्रैफिक, एस एंड टी आदि में असिस्टेंट टीएल और एसी. अलग अलग भर्ती बोर्ड में अलग-अलग रिक्तियां हैं. यदि आप यह जानना चाहते हैं की किस बोर्ड में कितनी रिक्तियां है तो आप आरआरबी ग्रुप डी 2025 ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
आरआरबी ग्रुप डी 2025 – RRB Apply Online?
उम्मीदवार RRB Group D Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे बताये गए प्रोसेस का पालन कर सकते हैं:
- सबसे पहले rrbapply.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- ‘New Registration’ पर क्लिक करें और सभी जानकारी भरें.
- इसके बाद आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें.
- सभी जानकारी भरने के बाद दस्तावेज़ अपलोड करें.
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- पेमेंट सफल होने के बाद फॉर्म को सबमिट करे और उसका प्रिंट करके रख लें.