बिहार डीएलएड 2025: डमी एडमिट कार्ड जारी, अंतिम तिथि 17 फरवरी

बिहार विद्यालय परीक्षा समीति (BSEB) ने डीएलएड सत्र 2025-2027 में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए डमी एडमिट कार्ड (Dummy Admit Card) जारी कर दिया है. उम्मीदवार बिहार विद्यालय परीक्षा समीति के अधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com पर जाकर अपना डीएलएड डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियाँ: बिहार डीएलएड डमी एडमिट कार्ड 2025

  • डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड और उसमे सुधार की शुरुआत की तिथि: 11 फरवरी 2025
  • डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड और उसमे सुधार की अंतिम तिथि: 17 फरवरी 2025
  • परीक्षा की तिथि: 27 फरवरी 2025 (अनुमानित, यह आगे बढ़ भी सकती है)

डमी प्रवेश पत्र में कौन सी जानकारी ?

बीएसईबी द्वारा जारी डमी प्रवेश पत्र में क्या जानकारी मिलेगी इस बात को जान लेना बेहद जरुरी है. उम्मीदवार को डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमे दी गई सभी जानकारी को ध्यान से चेक करना होगा जैसे कि नाम, पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर, फोटो इत्यादि. अगर किसी भी उम्मीदवार के डमी एडमिट कार्ड में ये जानकारियां गलत है तो उन्हें 17 फरवरी 2025 तक सुधर करने का मौका दिया गया है. इसके बाद आपको परीक्षा तिथि से पहले फाइनल एडमिट कार्ड (मूल प्रवेश पत्र) जारी किया जायेगा.

बिहार डीएलएड डमी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले उम्मीदवार को बिहार DELED की ऑफिशियल वेबसाइट deledbihar.com पर जाना होगा.
  • इसके बाद डमी एडमिट कार्ड लिंक दिखेगा जिसपर क्लिक करना होगा.
  • फिर आपको लॉग इन करने के लिए अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालना होगा.
  • लॉग इन करते ही आपको डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का आप्शन दिखेगा.
  • डमी एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसमे दी गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ कर चेक कर लें. अगर कोई गलती हो तो उसे 17 फ़रवरी से पहले सुधार के लिए आवेदन कर दें.
dummy-admit-card-bihar-deled-2025

बिहार DELED परीक्षार्थी के लिए आवश्यक निर्देश

  • इस द्वितीय डमी प्रवेश पत्र के विवरणों में यदि किसी प्रकार की त्रुटि परिलक्षित होती है तो वे अपने यूजर आई० डी० एवं पासवर्ड के माध्यम से त्रुटि सुधार कर सकते हैं.
  • इस द्वितीय डमी प्रवेश पत्र में त्रुटि का ऑनलाइन सुधार दिनांक 11-02-2025 से 17-02-2025 तक की अवधि में अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करेंगे.
  • इस द्वितीय डमी प्रवेश पत्र में अभ्यर्थी का रौल नम्बर, परीक्षा केन्द्र का नाम एवं परीक्षा की तिथि/समय अंकित नहीं किया गया है. मूल प्रवेश पत्र में इसे अंकित किया जाएगा.
  • इस द्वितीय डमी प्रवेश पत्र परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति हेतु मान्य नहीं होगा.
  • मूल प्रवेश पत्र जारी होने के बाद किसी भी प्रकार की त्रुटि का सुधार नहीं किया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेवार होंगे.
  • जाति/कोटि सुधार करने पर श्रेणीवार निर्धारित शुल्क की शेष राशि जमा करना अनिवार्य होगा.

Share it on:

Leave a Comment