LIC के नाम पर हो सकते हैं ठगी के शिकार, LIC ने नोटिस जारी कर दी चेतावनी

देश में LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) के नाम पर बहुत बड़ी धोखाधड़ी की जा रही है. काफी लोग इस ठगी का शिकार हो चुके हैं इसलिए LIC ने एक नोटिस जारी किया है.

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से एक नोटिस जारी किया है जिसमे पॉलिसी धारक (बीमा धारक) और ग्राहकों को देश में LIC के नाम पर चल रहे धोखाधड़ी के बारे में चेतावनी दी है. LIC ने इस नोटिस में कहा है कि टेक्नोलॉजी के इस युग में कई सारे मोबाइल एप्प आ गए है. LIC के नाम पर भी फर्जी मोबाइल एप्लिकेशन चल रहे है जिसके माध्यम से ग्राहकों को ठगा जा रहा है. LIC ने ये साफ़ किया है कि सभी ग्राहक सिर्फ हमारी आधिकारिक वेबसाइट (www.licindia.in), LIC डिजिटल ऐप या हमारी वेबसाइट पर बताए गए दूसरे वेरिफाइड पेमेंट गेटवे के माध्यम से ही ट्रांजैक्शन करें.

LIC के नाम पर धोखाधड़ी

इस नोटिस में LIC यानि भारतीय जीवन बीमा निगम ने ये भी कहा है की कुछ लोग LIC के नाम पर नकली मोबाइल एप्प, टेलीग्राम चैनल, whatsapp चैनल, या खुद की वेबसाइट बनाकर ग्राहकों को पेमेंट करने के लिए कहते है और धोखाधड़ी करके ग्राहकों का पैसा अपने पास रख लेते हैं. LIC ने कहा की ऐसे किसी भी लेन-देन से ग्राहकों को बचना चाहिए और LIC इस प्रकार की ठगी या धोखाधड़ी के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.

कैसे बनते है धोखाधड़ी के शिकार?

देश में जितने भी डिजिटल स्कैम हो रहे हैं उसमे कहीं न कहीं आप खुद भी जिम्मेदार है. ऐसे कई फर्जी पोर्टल, फर्जी एप्लीकेशन जो बिलकुल दिखने में असली की तरह होते है उनके माध्यम से आपको ठगा जाता है. कभी आपको सलाह दी जाती है की कभी भी किसी को OTP शेयर नहीं करें, कभी भी फ़ोन पे या किसी अन्य UPI पेमेंट रिक्वेस्ट को तब तक एक्सेप्ट न करें जब तक आप या वेरीफाई न कर लें की या सही है. क्योंकि इन्ही तरीकों का इस्तेमाल करके आपको ठगा जाता है. आपको कई तरह के ऑफर्स दिए जाते हैं जिससे आप उनके चंगुल में फंस कर अपने सरे पैसे गवा देते है.

ऐसी धोखाधड़ी से कैसे बचे ?

  • LIC की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ही ट्रांजैक्शन करें.
  • LIC डिजिटल एप्प Google Playstore या Apple Store से वेरीफाई जरूर कर लें.
  • LIC द्वारा बताये गए authorised लिंक के माध्यम से हे पेमेंट करें.
  • किसी भी संदिग्ध कॉल, ईमेल आदि पर कोई भी जानकर देने से बचे.
  • OTP, User ID, और पासवर्ड सुरक्षित रखें, इसे किसी को भी नहीं बताएं.

निष्कर्ष

आप सभी कभी भी किसी को भी ऊपर दी गई जानकारी जैसे OTP, Password, email जैसी गुप्त जानकारी किसी को नहीं बताएँगे.

Share it on:

Leave a Comment