SSC GD Constable Exam 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल Exam City Slip, Admit Card हुआ जारी

SSC Constable GD 2025 Exam Date & City Intimation Slip : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2025 के Constable (GD) Recruitment Exam के लिए Admit Card और Exam City से संबंधित जानकारी अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन के माध्यम से दी है. SSC Constable GD 2025 परीक्षा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs), एसएसएफ, असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के 39481 पदों के लिए आयोजित की जाएगी.

SSC Constable GD 2025 Exam Dates और Admit Card

SSC Constable GD 2025 की परीक्षा 4 फरवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 CBT (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में ली जाएगी. अभी जो उम्मीदवार 4, 5, 6 और 7 फरवरी 2025 को होने वाली परीक्षा में शामिल होंगे वो उम्मीदवार 26 जनवरी 2025 से SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर Exam Dates, City Details और Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं. धीरे-धीरे बाकी उम्मीदवारों की भी जानकारी उपलब्ध होती रहेगी.

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के अनुसार किसी भी उम्मीदवार का एडमिट कार्ड उसकी परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा, जबकि एग्जाम किस शहर में होगा इसकी जानकारी परीक्षा से 10 दिन पहले उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए आपको कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा.

SSC GD 2025 : City Intimation Slip, Admit Card कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले आपको एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाना होगा.
  • उसके बाद “Latest News” सेक्शन में जाकर “SSC GD City Slip 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • फिर दिए गए बॉक्स में आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर सबमिट करना होगा.
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर आपके Exam City और Admit Card डाउनलोड का लिंक दिखेगा.
  • जिसे डाउनलोड कर आप प्रिंट कर सकते है.

SSC GD 2025 Exam Pattern : परीक्षा पैटर्न

एसएससी कांस्टेबल जीडी परीक्षा 2025 फ़रवरी की 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 तारीख को होगी. SSC GD 2025 Exam Pattern क्या होगा इसको भी जान लेना बेहद जरूरी है. हालाँकि यह जानकारी आपको पहले से ही होनी चाहिए. इस परीक्षा में कुल 80 वस्तुनिष्ठ MCQ प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी है जिसमे प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जायेंगे.

SSC GD 2025 एग्जाम सेंटर क्या नहीं ले जा सकते?

SSC GD 2025 की परीक्षा में एग्जाम सेंटर पर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक उपकरण जैसे स्मार्ट वाच, कैलकुलेटर, आदि पर प्रतिबंध लगाया गया है. कोई भी लिखित सामग्री या नोटबुक लेकर नहीं जा सकते हैं. अगर किसी उम्मीदवार के पास से इनमे से कोई भी चीज पाई जाती है तो उन्हें परीक्षा केंद्र से बहार कर दिया जायेगा.

FAQ about SSC GD Constable Exam 2025

एसएससी जीडी एग्जाम 2025 कब से कब तक होगा?

-SSC Constable GD 2025 की परीक्षा 4 फरवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 CBT (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में ली जाएगी. यह 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 तारीख को होगी.

क्या एसएससी जीडी एग्जाम 2025 में नेगेटिव मार्किंग होगी?

-जी हाँ, एसएससी जीडी 2025 की लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है जिसमे प्रत्येक गलत उत्तर के लिए आपक 0.25 अंक काटे जायेंगे.

एसएससी जीडी एग्जाम 2025 में कितने प्रश्न पूछे जायेंगे ?

-एसएससी जीडी एग्जाम 2025 में कुल 80 वस्तुनिष्ठ MCQ प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा.

SSC Constable GD 2025 Exam Date कैसे पता चलेगा?

-आपकी परीक्षा कब होगी इसकी जानकारी के लिए आपको एसएससी की वेबसाइट पर जाकर चेक करते रहना होगा. इसके लिए आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि मांगी जाएगी. जिसके बाद आप लॉग इन कर के ये जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

SSC Constable GD 2025 का एडमिट कार्ड कब आएगा?

-एसएससी की लिखित परीक्षा तिथि से ठीक 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाता है. तो आपको जब यह पता लग जाये की आपका एग्जाम कब है तो आप एडमिट कार्ड ठीक चार दिन पहले डाउनलोड कर सकते हैं.

Share it on:

Leave a Comment