RPF Constable 2025 Exam Date Out: परीक्षा तिथि जारी, जानें कब, कहाँ होगी परीक्षा

RPF Constable 2025 Exam Date Out : अगर आपने रेलवे आरपीएफ के कांस्टेबल पद के लिए आवेदन किया है, तो आपके लिए खुशखबरी है! रेलवे भर्ती बोर्ड ने सीबीटी परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है। इस पोस्ट में, हम आपको RPF Constable 2025 Exam Date, Exam City और Admit Card से संबंधित सभी जानकारी देंगे।

आरपीएफ कांस्टेबल 2025 परीक्षा: महत्वपूर्ण तिथियां, परीक्षा पैटर्न

सबसे पहले आपको बता दें की आरपीएफ कांस्टेबल 2025 की संभावित लिखित परीक्षा (CBT यानि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) की तिथि की घोषणा रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा की जा चुकी है. बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार यह परीक्षा 2 मार्च 2025 से 20 मार्च 2025 तक होगी. इस परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए समय 90 मिनट मिलेगा. प्रत्येक सही प्रश्न के लिए आपको 1 अंक दिया जायेगा वहीँ अगर आपने किसी प्रश्न का गलत जवाब दिया तो आपके 1/3 अंक काट लिए जायेंगे. तो परीक्षा में आपको पूरी सावधानी बरतनी होगी.

विषयविवरण
परीक्षा का नामआरपीएफ कांस्टेबल 2025
परीक्षा तिथि2 मार्च 2025 से 20 मार्च 2025
परीक्षा का प्रकारकंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)
प्रश्नों की संख्या120
समय90 मिनट
निगेटिव मार्किंग1/3

आरपीएफ कांस्टेबल 2025: परीक्षा तिथि, शहर, एडमिट कार्ड

आरपीएफ कांस्टेबल 2025 के लिए परीक्षा तिथि और परीक्षा शहर की घोषणा की जा चुकी है. तो जाहिर है आप सब अपनी exam date और exam city की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं. आपको बता दें की रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा तिथि के ठीक 10 दिन पहले यानी 22 फरवरी 2025 को परीक्षा तिथि तथा परीक्षा शहर के लिए लिंक एक्टिवेट कर देता है जिससे आप ये जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आरपीएफ कांस्टेबल 2025 एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले उपलब्ध कराया जाता है. इन सभी के लिए आपको सम्बंधित बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना होगा.

RPF-Constable-Exam-Date-2025-notice

आरपीएफ कांस्टेबल 2025: परीक्षा तिथि, परीक्षा शहर कैसे देखें

  • आरपीएफ कांस्टेबल 2025 परीक्षा शहर और परीक्षा तिथि को चेक और डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले रेलवे की आधिकारीक वेबसाइटपर जाना होगा – Click Here
  • इसके बाद आपको लॉग इन पेज पर जाकर, लॉग इन डिटेल्स भरते हुए लॉगिन करना होगा.
  • लॉगिन करने के बाद आपको RPF Constable Exam Date City Chek लिंक दिखेगा.
  • Exam City लिंक पर क्लिक करते ही आपकी परीक्षा तिथि और परीक्षा शहर की जानकारी मिलेगी.
  • इसके बाद आप चाहे तो इसे डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं.

आरपीएफ कांस्टेबल 2025: एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

  • आरपीएफ कांस्टेबल 2025 एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए दिए गए steps को follow करें .
  • आपको सबसे पहले रेलवे की Official Website पर जाना होगा – Click Here
  • इसके बाद आपको लॉग इन पेज पर सभी जानकारी देते हुए लॉगिन करना होगा.
  • लॉगिन करने के बाद आपको Download Admit Card का लिंक मिलेगा.
  • Download Admit Card लिंक पर क्लिक कर आप इसे डाउनलोड और प्रिंट सकते हैं.

FAQ : आरपीएफ कांस्टेबल 2025 परीक्षा

आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा 2025 कब से कब तक होगी?

आरपीएफ कांस्टेबल 2025 की परीक्षा 2 मार्च 2025 से 20 मार्च 2025 तक सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में ली जाएगी।

क्या आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा 2025 में नेगेटिव मार्किंग होगी?

जी हाँ, आरपीएफ कांस्टेबल 2025 की लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए आपके 1/3 अंक काटे जाएंगे।

आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा 2025 में कितने प्रश्न पूछे जाएंगे?

इसमें कुल 120 वस्तुनिष्ठ MCQ प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक प्रश्न 1 अंकों का होगा.

आरपीएफ कांस्टेबल 2025 की परीक्षा तिथि कैसे पता चलेगी?

आपकी परीक्षा कब होगी इसकी जानकारी आपको परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले मिलेगी। इसके लिए आपको Railway RPF की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। जहाँ लॉग इन पेज पर आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर लॉग इन करने के बाद ये जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए पोस्ट को पूरी तरह पढ़ें।

आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड कब आएगा?

एडमिट कार्ड लिखित परीक्षा तिथि से ठीक 4 दिन पहले जारी कर दिया जाता है। तो आपको जब यह पता लग जाए कि आपका एग्जाम कब है तो आप एडमिट कार्ड ठीक चार दिन पहले डाउनलोड कर उसे प्रिंट कर सकते हैं।

Share it on:

Leave a Comment